राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 24 जुलाई को वोटिंग होनी है। एस जयशंकर और डेरेक ओ ब्रॉयन समेत 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाएगा। ये चुनाव पश्चिम बंगाल में छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट पर हो रहा है।
11 सीटों में से TMC के छह और BJP के पांच उम्मीदवार खड़े हैं। इसके साथ ही राज्यसभा में BJP की एक सीट बढ़ जाएगी। अब बीजेपी की राज्यसभा में 93 सीटें हो जाएंगी।
पूर्व विधायक और सपा नेता दारा सिंह चौहान सोमवार को BJP में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद वह गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे।