चेक गणराज्य की गैरवरीय खिलाड़ी मार्केटा वोंद्रोसोवा ने टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट विम्बलडन का खिताब जीत लिया है। वोंद्रोसोवा ने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल जीता है। उन्होंने शनिवार शाम लेडीज सिंगल्स कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराया।
मार्केटा विम्बलडन जीतने वाली चेक गणराज्य की तीसरी खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले 1998 में जाना नोवोत्ना और पेत्रा क्वितोवा (2011 और 2014) यह खिताब जीत चुकी हैं।
146 साल पुराने इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब गैरवरीय खिलाड़ी ने यह खिताब जीता है। चैंपियनशिप के जेंटलमैन सिंगल्स का फाइनल मुकाबला रविवार को 7:30 बजे से 7 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच और दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्करेज के बीच खेला जाएगा।