मेरठ में शनिवार रात कांवड़ियों का डीजे 11 KV की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे उसमें करंट उतर आया और 5 कांवड़ियों के मौत हो गई। इस घटना में 2 कांवड़ियों समेत 16 लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। कांवड़ियों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया है। हादसा थाना भावनपुर क्षेत्र के छिलौरा राली गांव में हुआ है।
ये सभी हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए थे। मृतकों के नाम हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लक्ष्मी बताए जा रहे हैं। सभी मृतक राली चौहान के रहने वाले हैं।
रात 8.30 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा रात 8.30 बजे के आसपास हुआ है। जब गांव के युवक जलाभिषेक के बाद अपने गांव राली चौहान लौट रहे थे। कांवड़ियों के साथ बड़ा डीजे था, जो गांव के मंदिर के पास हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे इसमें करंट उतर आया।