रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बालोद जिले के दौरे पर जाने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से कई सवाल किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान और शराब नीति को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को घेरने की कोशिश की है। सीएम भूपेश ने डॉक्टर रमन सिंह के बयानों को लेकर शायराना अंदाज में कहा कि सजन रे झूठ मत बोलो।
रमन सिंह से बघेल ने पूछा सवाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह से पूछा सवाल की बताएं 2013 में 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का निर्णय क्यों लिया था। सीएम भूपेश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन मशीन खरीदते थे और हम धान खरीदी कर रहे हैं उसका श्रेय लेने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है। बीजेपी ने बहुत झूठ बोल लिया।