जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित संगठन JKLF और हुर्रियत को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रहे 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के इनपुट पर काम कर रहे थे।
दिल्ली की NIA कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों दानिश अंसारी, आफताब आलम, इमरान खान और ओबैद उर रहमान को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इन्हें भारत के खिलाफ षड़यंत्र रचने का दोषी माना है।
ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए वेदांता के साथ की गई डील तोड़ दी है। पिछले साल दोनों कंपनियों ने 19.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए में ये डील साइन की थी। इस डील के तहत वेदांता और फॉक्सकॉन मिलकर भारत के गुजरात में सेमीकंड्क्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट लगाने वाले थे।