कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदा 17 करोड़ का अपार्टमेंट:चुकाई 1 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी

कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदा 17 करोड़ का अपार्टमेंट:चुकाई 1 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी

कार्तिक आर्यन ने मुंबई में एक बड़ी प्रॉपर्टी डील में इन्वेस्ट किया है। उन्होंने जुहू के पॉश इलाके में स्थित सिद्धिविनायक बिल्डिंग के सेंकड फ्लोर पर 17.50 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट खरीदा है। इसी बिल्डिंग के 8वें फ्लोर पर कार्तिक की फैमिली का पहले से ही एक अपार्टमेंट है।

इस डील में शामिल थीं कार्तिक की मां
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने 30 जून को जुहू में प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग में इस अपार्टमेंट की डील फाइनल की है। एक्टर की ओर से उनकी मां डॉक्टर माला तिवारी इस डील में शामिल थीं।

चुकाई 1 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी
कार्तिक का यह अपार्टमेंट 1593.61 स्क्वायर फीट कारपेट एरिया में फैला हुआ है। डील के मुताबिक एक्टर को दो कार की पार्किंग स्पेस भी मिली है। एक्टर ने इस अपार्टमेंट के लिए 1 करोड़ रुपए स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *