भारत की टेस्ट टीम से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में भी कुछ खास नहीं कर सके। वेस्ट जोन से खेलते हुए पुजारा 103 गेंदों में महज 28 रन ही बना सके। उन्हें सेंट्रल जोन के कप्तान शिवम मावी ने अमनदीप खरे के हाथों कैच आउट कराया।
वेस्ट जोन से 2 और टॉप बैटर्स सेमीफाइनल के पहले दिन फेल रहे। सूर्यकुमार यादव 7 और सरफराज खान जीरो रन पर आउट हुए। सभी को शिवम मावी ने आउट किया।
WTC फाइनल के बाद बाहर हुए पुजारा
भारत के लिए 103 टेस्ट में 7,195 रन बना चुके पुजारा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले महीने खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत से खेलने उतरे और 2 पारियों में 14 और 27 रन ही बना सके थे। WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे की टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई।
SF-1: पृथ्वी शॉ भी 26 रन ही बना सके
कर्नाटक के अलुर में दलीप ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल बुधवार को शुरू हुआ। वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम को 43 रन पर ही 2 झटके लग गए। पृथ्वी शॉ 26 और पांचाल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद उतरे पुजारा भी 28 रन ही बना सके।