आज यानी गुरुवार (6 जुलाई) को शेयर बाजार ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ है। सेंसेक्स 339 अंकों की बढ़त के साथ 65,785 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 98 अंकों की तेजी रही, यह 19,497 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के 32 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही। 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। M&M का शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे कमजोर होकर 82.50 रुपए पर बंद हुआ।
इस साल बाजार में अब तक 7% से ज्यादा की तेजी
इस साल बाजार में अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी (1 जनवरी को बाजार बंद था) को सेंसेक्स 61,167 के स्तर पर था, जो अब यानी (क्लोजिंग) 6 जुलाई 65,785 अंक तक पहुंच गया है। यानी इस साल अब तक इसमें 7% से ज्यादा यानी 4,618 अंक की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे भी ये तेजी जारी रह सकती है।