कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ की शानदार कमाई की। ये कार्तिक आर्यन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। दर्शकों की तरफ से भी फिल्म को लेकर एक अच्छा रिस्पॉन्स है।
फिल्म को लेकर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव है, इस हिसाब से फिल्म अभी और अच्छा कलेक्शन कर सकती है। गुरुवार को बकरीद की छुट्टी की वजह से फिल्म ने अच्छी कमाई की है। शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से कमाई थोड़ी गिर सकती है, लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकती है।
कार्तिक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
सत्य प्रेम की कथा कार्तिक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। इससे पहले 2022 में आई फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।