अनुपम खेर ने मंगलवार को धर्मेंद्र का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो दर्शकों के बीच एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। अनुपम ने बताया कि यह मुलाकात करण देओल की शादी से पहले हुई, जहां दोनों ने मिलकर कविता सुनाई। वीडियो की शुरुआत में अनुपम कैमरे के पीछे से कहते हैं- ‘जी धरम जी आप बहुत अच्छा कुछ सुना रहे थे।’अनुपम के इतना कहते ही, धर्मेंद्र कविता की कुछ पंक्तियां बोलते हैं। जबकि, वीडियो में राज बब्बर और अनुपम उनका हौसला बढ़ाते हैं।
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट
धर्मेंद्र का वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- ‘हम जब बड़े हो जाते हैं। उम्र या रुतबे में, तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है। उस घर की, जहां हमने अपना बचपन गुजारा होता है। उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे करण की शादी में कुछ जल्दी पहुंच गया, तो धरमजी के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला।