टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। टाटा टेक्नोलॉजीज ऑटोमोबाइल की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। टाटा ग्रुप करीब 18 साल बाद कोई IPO लेकर आया है। इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO आया था।
कंपनी OFS के तहत टोटल 9.57 करोड़ शेयर सेल करेगी
टाटा टेक्नोलॉजीज के मार्च में दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज का यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसके तहत कंपनी अपनी पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 23.60% यानी 9.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। इस बीच, SEBI ने गंधार ऑयल रिफाइनरी और SBFC फाइनेंस के IPO प्लान को भी मंजूरी दे दी है।
टाटा मोटर्स कंपनी में अपनी 20% हिस्सेदारी को बेचेगी
OFS के तहत टाटा टेक्नोलॉजीज की पेरेंट कंपनी टाटा मोटर्स कंपनी में अपने 8.11 करोड़ शेयर्स यानी 20% हिस्सेदारी को सेल करेगी। कंपनी के अन्य शेयरहोल्डर्स-अल्फा टीसी होल्डिंग्स का 97.16 लाख शेयर्स (2.40% हिस्सेदारी) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I का 48.58 लाख शेयरों (1.20% हिस्सेदारी) को बेचने का प्लान है।