विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन के चहेते सेलेब कपल हैं। हालांकि, अभी तक दोनों को फैंस ने कभी भी किसी फिल्म में एक साथ नहीं देखा है। इस बीच हाल ही में खबर आई है कि विक्की कौशल ने कटरीना की फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए ऑडिशन दिया था, हालांकि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
शाहरुख के दोस्त के रोल के लिए विक्की ने दिया था ऑडिशन
दरअसल, ‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान ने मेजर समर आनंद का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शाहरुख के दोस्त जैन मिर्जा का रोल एक्टर शारिब हाश्मी ने निभाया था। हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शारिब ने बताया कि इस किरदार के लिए विक्की कौशल ने भी ऑडिशन दिया था।
विक्की-सारा की फिल्म में शारिब बने थे सिक्योरिटी गार्ड
फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और शारिब ने साथ काम किया है। फिल्म में विक्की लीड रोल में हैं, वहीं शरीब ने सिक्योरिटी गार्ड का किरदार निभाया है। अपने रोल के बारे में ANI से बातचीत के दौरान शारिब ने कहा- मैं पहले थोड़ा हिचकिचा रहा था, जब मुझे दरोगा का रोल ऑफर हुआ था। मुझे इस रोल को लेकर थोड़ा डर था क्योंकि फिल्म में मेरा किरदार इंटरवल के बाद इंट्रोड्यूज हुआ था।’ बता दें फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान के अलावा ‘जरा हटके जरा बचके’ में शारिब हाश्मी, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी अहम रोल में थे।