भारतीय पैडलर सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने (WTT) वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर की विमेंस डबल्स कैटेगरी का खिताब जीत लिया है। इस जोड़ी ने जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी को 3-1 (11-5,11-6,5-11,13-11) से हराया। भारतीय जोड़ी ने साल का पहला WTT कंटेंडर जीता है। भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार इस चैंपियनशिप की विमेंस डबल्स कैटेगरी का टाइटल जीता है। यह प्रतियोगिता ट्विनीशिया में चल रही है।
सेमीफाइनल में नंबर-1 सीड को हराया
सुतिर्था-अयहिका की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में नंबर-1 सीड शिन युबिन और जियोन जिही की कोरियाई जोड़ी को 3-2 (7-11 11-9 11-9 7-11 11-9) से हराया।