रूस के दो शहरों पर वैगनर का कब्जा:रोस्तोव में बख्तरबंद गाड़ियों से मिलिट्री हेडक्वार्टर घेरा

रूस के दो शहरों पर वैगनर का कब्जा:रोस्तोव में बख्तरबंद गाड़ियों से मिलिट्री हेडक्वार्टर घेरा

यूक्रेन जंग में रूस का साथ देने वाली प्राइवेट आर्मी वैगनर ने विद्रोह कर दिया है। रॉयटर्स के मुताबिक वैगनर ने वोरोनेज और रोस्तोव शहर पर कब्जा कर लिया है। रोस्तोव का मिलिट्री हेडक्वार्टर भी वैगनर के कब्जे में है। रूसी मीडिया RT की तरफ से जारी तस्वीरों में रोस्तोव शहर की सड़कों पर वैगनर की बख्तरबंद गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, रूस के लिपेत्स्क प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि वैगनर ग्रुप उनके इलाके में भी घुस गया है।

वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने रूसी सेना का एक हेलिकॉप्टर गिराने की बात भी कही है। अल-जजीरा ने खबर दी है कि प्राइवेट आर्मी के मॉस्को की तरफ बढ़ने की खबर है। मॉस्को की सड़कों पर बख्तरबंद गाड़ियां और रूस की सेना तैनात कर दी गई है। शहर में हाई अलर्ट है और राजधानी को जोड़ने वाला हाईवे बंद कर दिया गया है।

वैगनर की बगावत की खबर आने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा- वैगनर ने पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने देश की जनता को धोखा दिया है। यह सेना को चुनौती है। हम हर हाल में नागरिकों की रक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *