अमेरिका के तीन दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को UN हेडक्वार्टर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम UN के नॉर्थ लॉन के गार्डन में होगा। इसमें न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम , शेफ विकास खन्ना, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी समेत 180 देशों के लोग शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री लॉन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सुबह लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने कहा था- आज योग दिवस पर मैं कई दायित्वों के चलते आप लोगों के बीच नहीं हूं। भले मैं आपके साथ योग नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं योग करने के दायित्व से भाग नहीं रहा हूं। उन्होंने कहा कि योग दुनिया को जोड़ रहा है।
राजीव गांधी की कल्चरल डिप्लोमेसी को PM मोदी ने योग से आगे बढ़ाया
साल 1985 की बात है। दुनिया में भारत को नई पहचान देने के लिए राजीव गांधी ने अमेरिका में ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ के नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की। इसका मकसद ये था कि भारत के अलग-अलग कल्चर और त्योहारों के बारे में दुनिया को पता चले।