ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक बने इमिग्रेशन ऑफिसर:बुलेटप्रूफ जैकेट में गैर-कानूनी प्रवासियों के ठिकानों पर रेड डाली

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक बने इमिग्रेशन ऑफिसर:बुलेटप्रूफ जैकेट में गैर-कानूनी प्रवासियों के ठिकानों पर रेड डाली

ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक दिन के लिए इमिग्रेशन ऑफिसर बनकर काम किया। उन्होंने गैर कानूनी तरीकों से ब्रिटेन में घुसने वाले प्रवासियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 20 देशों के 105 लोग गिरफ्तार किए गए। ऋषि सुनक ने इमिग्रेशन ऑफिसर बनने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी।

प्रवासियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में सुनक ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। सुनक ने इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ नॉर्थ लंडन के ब्रेंट इलाके में गैर कानूनी प्रवासियों के ठिकानों पर रेड डाली। अलग-अलग तरीकों से ब्रिटेन में घुसने वाले गैर-कानूनी प्रवासियों को रोकना सुनक की सरकार का चुनावी एजेंडा है।

‘ये देश तय करेगा यहां कौन आएगा’
इमिग्रेशन ऑफिसर के तौर पर काम करने के बाद सुनक ने सोशल मीडिया पर लिखा- एक दिन इमिग्रेशन के साथ काम कर मैनें छोटी नावों और दूसरे तरीकों से आने वाले गैर-कानूनी प्रवासियों को रोकने का वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा- ये देश ही तय करेगा कि यहां कौन आएगा न कि कोई क्रिमिनल गैंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *