सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी कर ली है। शादी का इनसाइड वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दुल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। शादी में दृशा ने ट्रेडिशनल दुल्हन की तरह रेड सब्यसाची लहंगा पहना है, वहीं करण भी ऑफ व्हाइट आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
बारात में धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी देओल का हाथ थामकर एंट्री ली थी। ढोल बजने पर धर्मेंद्र ने डांस भी किया था।
ग्रीन शेरवानी में दिखे सनी देओल
सनी देओल ने अपने बेटे की शादी में व्हाइट और लाइट ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी, इसके साथ उन्होंने रेड पगड़ी भी बांधी। वहीं, चाचा बॉबी देओल व्हाइट शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे।