भैंस का मांस निर्यात करने वाली कंपनी ‘HMA एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ का IPO इस हफ्ते ओपन होगा। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 480 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 जून से 23 जून तक अप्लाई कर सकेंगे। 4 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
150 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी कंपनी
इस IPO के जरिए कंपनी टोटल 480 करोड़ रुपए के शेयर्स जारी करेगी। इसमें 150 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर हैं। वहीं कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 330 करोड़ रुपए के अपने शेयर्स बेचेंगे। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।