टू व्हीलर की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में गुरुवार (15 जून) को 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। हीरो का शेयर 3.58% यानी 104.95 रुपए गिरकर 2,826.65 रुपए पर बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में यह गिरावट मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) के कंपनी के खिलाफ जांच शुरू करने के बाद आई है।
हीरो मोटोकॉर्प ने स्टेटमेंट में क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, MCA ने कंपनीज एक्ट के सेक्शन 210(1)(c) और 216 के तहत हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इस मामले में उसे सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है और वह इस पर अभी कोई कमेंट नहीं कर सकती है।