विक्की कौशल ने हाल ही में कटरीना कैफ और अपने रिश्ते की तुलना पराठे और पैनकेक से साथ की है। विक्की ने अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के दौरान मीडिया से अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
हाल ही में न्यूज तक से हुई बातचीत में विक्की ने बताया की कटरीना से उनकी शादी होना वैसा ही है जैसे पराठे की पैनकेक से शादी होना।
कटरीना को पसंद हैं मेरी मां के हाथ के पराठे: विक्की
दरअसल, विक्की से ये पूछा गया था कि कटरीना फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं तो क्या वो पराठे खाती भी हैं या नहीं ? इसका जवाब देते हुए विक्की ने कहा कि कटरीना को मेरी मां के हाथ के बने पराठे बहुत पसंद हैं। हमारी शादी वैसी ही है जैसे पैनकेक और पराठे की शादी हो। उन्हें पैनकेक पसंद है और मुझे पराठे, बात एक ही है।