9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार खदीजा शाह के लिए अमेरिका ने कॉन्स्यूलर एक्सेस मांगा है। खदीजा के पास पाकिस्तान के अलावा अमेरिकी सिटीजनशिप भी है। तमाम मशक्कत के बाद खदीजा को 23 मई को गिरफ्तार किया जा सका था। उन्हें बचाने के लिए सरकार और विपक्ष ने पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन फौजी ठिकानों पर हमलों की वजह से आर्मी चीफ ने कोई रियायत नहीं दी थी। इसी दबाव के चलते खदीजा को गिरफ्तार किया गया था।
9 मई को इमरान को अल कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनके समर्थकों ने आर्मी हेडक्वॉर्टर समेत फौज के कई अहम ठिकानों पर हमले किए थे। इस हिंसा में 11 लोग मारे गए थे। सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तमाम बड़े नेता इमरान की पार्टी छोड़ चुके हैं।