कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ है। इसमें उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए कार्तिक ने 25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं कियारा को इसी फिल्म के लिए मात्र 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं। दूसरी तरफ कार्तिक की पिछली फिल्म ‘शहजादा’ भी चर्चा में है। खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स ने अभी तक क्रू मेंबर्स के 30 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं।
रिपोर्ट्स पर नहीं आया कोई कन्फर्मेशन
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म पर बहुत कुछ निर्भर है और ऐसा लगता है जैसे मेकर्स ने फिल्म के कलाकारों को भारी फीस दी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कार्तिक ने इसके लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद अपनी फीस बढ़ा ली है।