इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कुछ नेताओं ने वॉशिंगटन में अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की है। इन नेताओं की मांग है कि बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन पाकिस्तान को दी जाने वाली फौजी मदद बंद करे, क्योंकि वहां लोगों के बुनियादी हक छीने जा रहे हैं।
इस मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि पिछले साल अप्रैल से कई महीने बाद तक खान हर रैली में एक कागज लहराकर दावा करते रहे कि उनकी सरकार अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान आर्मी ने गिराई।
इमरान जब तक प्रधानमंत्री रहे, तब तक जो बाइडेन ने उनसे एक भी बार फोन पर बातचीत या मुलाकात नहीं की। इसको लेकर खान का काफी मजाक भी उड़ाया गया था।
इमरान की पार्टी के नेता साजिद बर्की, आतिफ खान और शाहबाज गिल ने अमेरिकी सांसद ग्रेग कासर को एक लेटर सौंपा। इसमें कहा गया- पाकिस्तान में ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन किया जा रहा है। लिहाजा, पाकिस्तानी फौज को अमेरिकी मदद बंद कर दी जानी चाहिए।