शनिवार को अबू धाबी में हुई IIFA 2023 अवॉर्ड सेरेमनी में ऋतिक रोशन ने फिल्म विक्रम वेधा के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का खिताब जीता। अवॉर्ड फंक्शन को विक्की कौशल होस्ट कर रहे थे। ऋतिक के अवॉर्ड जीतने के बाद विक्की ने उनसे स्टेज पर डांस करने की रिक्वेस्ट की।
इसके बाद ऋतिक रोशन ने स्टेज पर फिल्म कहो ना प्यार है के गाने ‘एक पल का जीना’ पर अपना हुक स्टेप करके दिखाया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।
ऋतिक के डांस के बाद विक्की ने सम्मान में झुका लिया सर
वीडियो में ऋतिक रोशन और विक्की कौशल स्टेज पर एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ऋतिक के साथ विक्की भी उनके स्टेप्स मैच कर रहे हैं। आखिर में विक्की स्टेज पर नीचे बैठ जाते हैं और ऋतिक के सामने सर झुका लेते हैं।