ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। मार्च तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 53% घटकर 5,701 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 12,061.44 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
रेवेन्यू 5% बढ़कर 166,728.80 करोड़ रुपए रहा
चौथी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 5% बढ़कर 166,728.80 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 158,660.49 करोड़ रुपए रहा था। स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी को मार्च तिमाही में 248 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 8,860 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था।
0.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देगी कंपनी
चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन ग्रॉस रेवेन्यू 5.2% बढ़कर 36,293 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 34,497 करोड़ रुपए था। कंपनी के बोर्ड ने 0.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।