रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की FMCG आर्म रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने शुक्रवार (26 मई) को अनाउंसमेंट की है कि वो जल्द ही भारत में पॉपुलर कॉर्न चिप्स स्नैक्स एलन्स ब्यूगल्स लॉन्च करेगी। एलन्स बुगल्स UK, US और मिडिल ईस्ट जैसे ग्लोबल मार्केट्स में एक बेहद पॉपुलर स्नैक्स ब्रांड है।
10 रुपए में मिलेगा एलन्स ब्यूगल्सRCPL अब एलन्स ब्यूगल्स के साथ वेस्टर्न स्नैक्स कैटेगरी में कदम रखेगी। एलन्स ब्यूगल्स को पॉकेट फ्रेंडली प्राइस 10 रुपए की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा। मार्केट में यह ओरिजनल (साल्टेड), टोमेटो और चीज तीन फ्लेवर में मिलेगा। एलन्स ब्यूगल्स जनरल मिल्स के स्वामित्व वाला एक इंटरनेशनल कॉर्न चिप्स स्नैक्स ब्रांड है।
50 साल से चल रहा है एलन्स ब्यूगल्स
एलन्स ब्यूगल्स स्नैक्स ब्रांड 50 साल से ज्यादा समय से चल रहा है। जनरल मिल्स इसके मालिक हैं। मिनियापोलिस के रहने वाले जनरल मिल्स के पोर्टफोलियो में पिल्सबरी, बेट्टी क्रोकर, नेचर वैली, हेगन-डैज, चीयरियोस, ओल्ड एल पासो, एनीज, वंचाई फेरी और अन्य कई पॉपुलर ब्रांड्स शामिल हैं। US बेस्ड जनरल मिल्स एक फूड कंपनी और मल्टीनेशनल मैन्यूफैक्चरर है।