नई दिल्ली: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 74 करोड़ रुपये में लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड में हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया है। कंपनी ने लोटस चॉकलेट के नॉन-कम्यूलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के लिए 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आरसीपीएल ने लोटस कंपनी का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।
आरसीपीएल ने सेबी टेकओवर विनियमों के तहत किए गए खुले प्रस्ताव के अनुसार इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण भी पूरा कर लिया है। आरसीपीएल ने 24 मई, 2023 से कंपनी का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। एक बयान के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी शाखा द्वारा निवेश की गई पूंजी से लोटस के विकास और विस्तार को एक व्यापक कन्फेक्शनरी, कोको, चॉकलेट डेरिवेटिव और संबंधित उत्पादों के निर्माता में औद्योगिक और उपभोक्ता बाजार स्पेक्ट्रम में मदद मिलेगी।