लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब पंजाब पुलिस ने जियो-फेंसिंग का हवाला देते हुए दावा किया है कि 9 मई को हुई हिंसा की योजना और समन्यव में इमरान खान शामिल थे। पुलिस के अनुसार, इमरान खान और उनके करीबी सहयोगियों ने कथित तौर पर लाहौर कोर कमांडर के आवास और अन्य इमारतों पर हुए हमले का समन्वय किया था। पुलिस ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान और अन्य वरिष्ठ नेताओं के लाहौर कैंट में कोर कमांडर आवास और अन्य संवेदनशील सार्वजनिक भवनों की ओर जाने के लिए कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाने के लिए की गई 400 से अधिक फोन कॉल का पता लगाया है। पुलिस ने दावा किया है कि ये सभी दंगाई जमान पार्क स्थित पीटीआई के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में थे।