स्टॉक फोटोग्राफी कंपनी शटरस्टॉक ने एनिमेटेड फोटो GIFs बनाने वाले प्लेटफार्म जिफी को 53 मिलियन डॉलर (लगभग 438 करोड़ रुपए) में खरीदने का ऐलान किया है। मेटा को इस डील में 260 मिलियन डॉलर यानी करीब 2150 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
गार्डियन के अनुसार, मेटा ने 3 साल पहले जिफी को खरीदने के लिए 315 मिलियन डॉलर (लगभग 2605 करोड़ रुपए) में डील की थी। साल 2022 में यूके की कॉम्पिटिशन एंड मार्केट्स अथॉरिटी (CMA) ने डील को पूरा होने से रोक दिया। CMA का मानना था कि इससे कॉम्पिटिशन कम हो जाता। फेसबुक को फायदा होता और दूसरी टेक कंपनियों का नुकसान।