दुनियाभर में महामारी खत्म होने की अधिकृत घोषणा के बाद बहुत लोग सोच रहे थे कि ऑफिसों में अब पूरी तरह लोगों की वापसी हो जाएगी। लेकिन नई रिपोर्ट बताती है कि हाईब्रिड वर्क बढ़ने के कारण हर दिन ऑफिस आने वाले वर्कर्स की संख्या कम हुई है।
फ्लैक्स रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 2023 की पहली तिमाही में फुलटाइम ऑफिस वर्कर पिछली तिमाही के 49% से कम होकर 42% रह गए। वहीं हाईब्रिड वर्कर पिछली तिमाही के 20% से बढ़कर पहली तिमाही में 30% हो गए। हाईब्रिड वर्क में कर्मचारी सप्ताह में औसतन 2.53 दिन ऑफिस आए।
टि्वटर और टेस्ला कर्मचारियों की हर दिन उपस्थिति चाहती
फ्लैक्स रिपोर्ट बनाने वाली कंपनी स्कूप टेक्नोलॉजीस के सीईओ रॉबर्ट सेडो कहते हैं, वर्कर ऑफिस आना दो दिन और तीन दिन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सबसे अधिक पॉपुलर दिन क्रमश: मंगलवार, बुधवार और गुरुवार हैं। केवल कुछ कंपनियां चाहती हैंं कि वर्कर शुक्रवार को उपस्थित रहें। 24% कंपनियां सोमवार की उपस्थिति चाहती हैं।