नॉर्थ मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में शनिवार को ड्रग माफियाओं के बीच गैंगवॉर में 11 लोग मारे गए, जबकि 7 लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग कार रेसर्स थे, जो एक ऑल-टेरेन कार रेसिंग शो में हिस्सा लेने आए थे।
डेली मेल के मुताबिक, रेसिंग के दौरान जब ये लोग एनसेनाडा शहर के सैन विसेंट इलाके में गैस स्टेशन पर रुके, तभी बड़ी गाड़ियों से कुछ लोग बंदूकें लेकर निकले और फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले के बाद स्टेट पुलिस, मरीन, फॉयर ब्रिगेड और मैक्सिकन रेड क्रॉस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।