भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स के धरने का आज 23वां दिन है। इस दौरान सोमवार को रेसलर्स ने जंतर-मंतर से लेकर कनॉट प्लेस और फिर पालिका बाजार तक पदयात्रा की।
इस दौरान रेसलर्स ने ‘बृजभूषण को गिरफ्तार करो’ के नारे लगाए। दोपहर को रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बजरंग पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीती रविवार की रात उनके धरने को खराब करने की कोशिश की गई। कुछ बाहरी लोग लगातार धरनास्थल के पास सक्रिय हैं।
रेसलर्स ने कहा- कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हमारी फोटो-वीडियो रिकॉर्डिंग की। हमारे मना करने पर ये सब चीजे चोरी-छुपके खींची गई है। धरनास्थल पर महिला खिलाड़ियों के साथ कुछ बाहरी महिलाओं ने सोने की कोशिश की है। किसी तरह हमने मना कर उन्हें बाहर निकाला।
दिल्ली पुलिस इस बात की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती है। इसीलिए मीडिया यहां रहे, ताकि पिछली बार की तरह कोई बात हो तो वह बात तत्काल देशवासियों के सामने आ जाए।