सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसी बीच मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रखा गया, जिसमें दोनों सितारों ने अलग अंदाज में एंट्री ली। सारा ऑटो रिक्शा में बैठकर विक्की के साथ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ढोल- नगाड़े पर जमकर थिरके सारा-विक्की
इवेंट में सारा यलो साड़ी में नजर आईं, वही विक्की कौशल डेनिम लुक में काफी हैंडसम लगे। इस दौरान विक्की ने काला चश्मा लगाकर ढोल पर खूब भांगड़ा किया। तो वहीं सारा ने भी उनका साथ जमकर ठुमके लगाए। बता दें, सारा- विक्की ‘जरा हट के जरा बचके’ में पहली बार एक साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।