सीएम भूपेश बघेल ने कहा- BJP मुक्त हुआ दक्षिण भारत

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- BJP मुक्त हुआ दक्षिण भारत

रायपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी जताई है। सीएम ने कहा- चुनावों के ध्रुवीकरण की बीजेपी की कोशिश नाकाम साबित हुई। दक्षिणी राज्य में लोगों का जनादेश स्पष्ट रूप से दिखाता है कि ‘बजरंगबली’ कांग्रेस के साथ हैं। बघेल ने राजधानी रायपुर में संवाददाताओं से कहा, बीजेपी को एहसास हो गया था कि वह कर्नाटक चुनाव हारने जा रही है, इसलिए टेलीविजन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों को भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के साथ बदल दिया गया। उन्होंने कर्नाटक में भाजपा के प्रदर्शन को मोदी की हार बताया।

बघेल ने कहा, ‘‘मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, राहुल जी, प्रियंका जी, सोनिया जी, पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं और कर्नाटक नेतृत्व को बधाई देता हूं। ऐसे समय में जब बीजेपी भारी ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है, कर्नाटक के लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है। इसने स्पष्ट किया है कि ‘बजरंगबली’ कांग्रेस के साथ हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *