सिर्फ घर नहीं देते, गृह प्रवेश करवाकर गरीबों की खुशियां दोगुनी करते हैं पीएम मोदी

सिर्फ घर नहीं देते, गृह प्रवेश करवाकर गरीबों की खुशियां दोगुनी करते हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछड़े और वंचित तबकों को लेकर काफी संवेदनशील रही है। यह सरकार की योजनाओं से साफ झलकता है। गरीब कल्याण की एक ऐसी ही योजना है- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जो काफी सफल साबित हो रही है। इसकी कामयाबी की एक बड़ी वजह है पीएम मोदी का इससे व्यक्तिगत लगाव। प्रधानमंत्री गरीबों के लिए बनने वाले मकानों में गृह प्रवेश की रस्म में भी शामिल होते हैं। इससे लाभार्थियों की खुशी दोगुनी हो जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गुजरात में होने वाली गृह प्रवेश की रस्म अदायगी में भी पीएम शरीक होने जा रहे हैं। शुक्रवार को 19 हजार घर लाभार्थियों को सौंपे जाएंगे। ध्यान रहे कि पीएमएवाई के तहत अब तक 3 करोड़ घर बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *