‘हिमंता बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है’ – भूपेश बघेल

‘हिमंता बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है’ – भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कर्नाटक दौरे पर हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। सीएम बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार किया। भूपेश बघेल ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा जवाब देने के लायक आदमी नहीं है। उन्होंने सत्ता पाने के लिए दल बदल दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि जो आदमी बीजेपी सरकार की छोटी सी जांच से डर गया हो वो सोनिया और राहुल गांधी पर क्या आरोप लगा सकता है। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। सीएम ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, पूर्वोत्तर जल रहा है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन PM कुछ नहीं बोल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *