नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बीजेपी के खिलाफ अखबारों में प्रकाशित भ्रष्टाचार रेट कार्ड विज्ञापनों को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को नोटिस जारी किया है। साथ ही आरोपों को साबित करने के लिए रविवार शाम तक साक्ष्य मांगे हैं। बीजेपी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद शनिवार को नोटिस जारी किया गया। आदर्श आचार संहिता, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कांग्रेस ने विज्ञापन प्रकाशित कर आदर्श संहिता के प्रावधान का उल्लंघन किया है।
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने 2019 और 2023 के बीच राज्य में भ्रष्टाचार दर को सूचीबद्ध करते हुए पोस्टर और विज्ञापन जारी किए और भाजपा सरकार को ट्रबल इंजन करार दिया।