नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पिछले मुकाबले में मैदान पर जमकर बवाल हुआ था। टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के मेटॉर गौतम गंभीर से भिड़े थे। टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक से भी विराट का पंगा हुआ था। अब आरसीबी की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में भी बवाल हो गया। इस बार आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर फिल साल्ट में लड़ाई हो गई।
मोहम्मद सिराज आईपीएल 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। पावरप्ले में तो उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फिट साल्ट ने उनकी कुटाई कर दी।