मॉस्को: रूस ने आरोप लगाया है कि मंगलवार रात को यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमला किया। क्रेमलिन ने इस हमले को आतंकवादी कृत्य करार दिया है और बदला लेने की बात कही है। क्रेमलिन ने यह भी बताया है कि रूसी सेना और सुरक्षबलों ने पहले ही दोनों ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया। हालांकि, वीडियो में दोनों ड्रोन एक के बाद एक क्रेमलिन की एक बुर्ज से टकराते हुए देखे गए। ड्रोन के मलबे क्रेमलिन के अंदर गिरे हैं। हालांकि, रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके बावजूद माना जा रहा है कि यह हमला पुतिन के लिए एक खास संदेश है। पुतिन के आदेश पर रूसी सेना लगभग डेढ़ साल से यूक्रेन पर बमों की बारिश कर रही है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे और नोवो-ओगारियोवो निवास से काम कर रहे थे।