अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ो ने इतिहास रच दिया है। जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड रहा।
मोदी सरकार को अप्रैल महीने में रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST देश में पहली बार 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया था। पिछले करीब 6 साल में पहली बार अप्रैल-2023 में रिकॉर्ड जीएसटी का कलेक्शन हुआ है। GST कलेक्शन कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है जो अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। बीते अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी की वसूली हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सरकार के अनुमान से अधिक रहा। इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन भी 82,900 करोड़ रुपए से बढ़कर 89,200 करोड़ रुपए हो गया है।