ईद के मौके पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की एक्शन-कॉमेडी मूवी किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। ऐसे में सलमान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
सलमान खान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी करिश्मा नहीं कर पाई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की है। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे थीं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिर गई। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देश ने फरहाद सामजी ने किया है इसे लेकर भी लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए और दोबारा अपनी फिल्म का निर्देशन फरहाद से न कराने की सलाह तक दे डाली। ऐसे में फिल्मकी पस्ता हालत को देखते हुए भाईजान ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे फैंस को निराशा हो सकती है।