नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपने फॉर्म में हैं, लेकिन इस बार पहली बार कॉमेडी की तड़का लिए नजर आ रहा है उनका किरदार। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें उनके साथ नेहा शर्मा की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस ट्रेलर को जारी करते हुए बताया गया है कि ये एक साफ-सुथरी फैमिली कॉमेडी फिल्म है, जिसमें ट्विस्ट भी है, रिस्क भी और जुगाड़ भी खूब है। फिल्म की स्क्रिप्ट गालिब असद भोपाली के हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Jogira Sara Ra Ra Official Ttrailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, संजय मिश्रा, नेहा शर्मा और महाक्षय चक्रवर्ती स्टारर ये फैमिली कॉमेडी मजेदार है, जिसका सबूत य़े ट्रेलर दे रहा है।