नई दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। अप्रैल महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। इसके चलते अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की पीएमआई चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है। अप्रैल में एसएंडपी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) मार्च के 56.4 से बढ़कर 57.2 अंक पर जा पहुंची। इससे पता चलता है कि इस साल अब तक इस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। PMI की भाषा में 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है। जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है।
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा के अनुसार नए ऑर्डर में मजबूती और उत्पादन में तेजी के चलते अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उछाल आया। कंपनियों को मूल्य दबाव अपेक्षाकृत रूप से कम रहने, बेहतर अंतरराष्ट्रीय बिक्री और सप्लाई चेन में सुधार देखने को मिला है।