चेन्नई: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे आईपीएल करियर के अपने पहले शतक से चूक गए। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 52 गेंद में 92 रन की नाबाद पारी खेली। 176.92 के स्ट्राइक रेट से दाएं हाथ के इस बैटर ने 16 करारे चौके तो एक गगनचुंबी छक्का उड़ाया। अगर वह आठ रन और बना लेते तो इस सीजन का तीसरा शतक होता। इस बार हैदराबाद के हैरी ब्रूक और केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने ही सेंचुरी लगाई है।
यह मौजूदा सीजन में कोनवे के बल्ले से निकला पांचवां अर्धशतक था। दक्षिण अफ्रीका में जन्में, डेवोन कोनवे न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं और बल्लेबाजी करते समय गियर बदलने के लिए जाने जाते हैं। आवश्यकता पड़ने पर विकेट पर टिक भी सकते हैं।