नई दिल्ली: भारत की दो बड़ी कंपनियों में 2825 करोड़ रुपये की डील हुई है। गोदरेज समूह ने रेमंड कंज्यूमर केयर कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। इस डील के बाद अब रेमंड का कामसूत्र, पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड गोदरेज केयर का हिस्सा बन जाएंगे। एफएमसीजी सेक्टर के लिए ये एक बड़ी डील है। कंज्यूमर बेस्ड प्रॉडक्ट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अब रेमंड के कंज्यूमर केयर का अधिग्रहण करेगी। इस डील से एफएमसीजी सेक्टर में गोदरेज की हिस्सेदारी बढ़ेगी। इस करोड़ों की डील के बाद एक बार फिर से निसाबा गोदरेज चर्चा में आ गई हैं। इस डील में उनका अहम रोल रहा है।
निसाबा गोदरेज गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज की बेटी हैं। निसाबा 2017 से गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की जिम्मेदारी संभाल रही है। कंपनी की चेयरपर्सन निसाबा में बिजनेस संभालने और उसे तेजी से बढ़ाने के सारे गुण है।