सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वे जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। इसकी पुष्टि अब अर्पिता खान की एक पोस्ट से हो गई है।
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने इन डेटिंग रुमर्स पर अब तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान की एक पोस्ट से दोनों की पोल खुल गई है। अर्पिता ने सोनाक्षी और इकबाल के रिलेशनशिन की पुष्टि कर दी है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है।
दरअसल, अर्पिता खान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को ‘भाभी’ कहते हुए संबोधित किया था। जैसे ही ये पोस्ट चर्चा में आई फिर उसके बाद इसे डिलीट कर दिया गया। बताया जाता है कि खुद अर्पिता खान ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।