पृथ्वी शॉ से लेकर मिचेल मार्श तक ऐसे पांच बल्लेबाज हैं, जो इस आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप हैं। इतना ही नहीं इनकी खराब फॉर्म ने अब अपनी टीमों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है। अब इन पर टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। आइये जानते हैं इन पांचों खिलाडि़यों ने अब तक क्या किया?
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की दिवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। आईपीएल में खेले जा रहे हाईस्कोरिंग मैचों कुछ बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। वहीं, कुछ बल्लेबाजों का बल्ला अभी भी खामोश नजर आ रहा है। पृथ्वी शॉ से लेकर मिचेल मार्श तक ऐसे पांच बल्लेबाज हैं, जो इस आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप हैं। इतना ही नहीं इनकी खराब फॉर्म ने अब अपनी टीमों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है। अब इन पर टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। आइये आपको भी बताते हैं इन पांचों खिलाडि़यों के बारे में, जिनके लिए मौजूदा आईपीएल किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। इस सूची में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ से लेकर मिचेल मार्श तक शामिल हैं।