खार्तूम: अफ्रीका के तीसरे सबसे बड़े देश सूडान में सत्ता के लिए जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी सेना ने रविवार को दूतावास के अधिकारियों को सूडान से बाहर निकाला और कई अन्य देशों की सरकारें भी अपने राजनयिक कर्मचारियों तथा राजधानी में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं। सूडान की राजधानी खार्तूम से नील नदी के पास स्थित शहर ओमडुरमैन में लड़ाई तेज हो गई है। ईद-उल-फितर पर तीन दिन की छुट्टी के साथ घोषित संघर्षविराम के बावजूद हिंसा हुई।
ओमडुरमैन में सरकारी टेलीविजन मुख्यालय के पास एक इमारत में रहने वाले अमीन अल-तैयद ने कहा, ‘हमने ऐसा संघर्षविराम नहीं देखा है।’ उन्होंने कहा कि भारी गोलीबारी हुई है और शहर विस्फोटों से दहल उठा है। खार्तूम स्थित हवाई अड्डे के ऊपर घना काला धुआं छा गया। सूडानी सैन्य बलों से लड़ाई के बीच अर्धसैनिक बल ने दावा किया कि खार्तूम के उत्तर में काफौरी में सेना ने हवाई हमले किए। फिलहाल सेना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एक सप्ताह के खूनी संघर्ष के बाद बचाव अभियान में अवरोध के बावजूद अमेरिकी विशेष सैन्य बलों ने रविवार तड़के खार्तूम से अमेरिकी दूतावास के 70 कर्मचारियों को इथियोपिया में एक अज्ञात स्थान पर पहुंचाया।