तेलंगाना में अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी हमारे बंदी संजय को KCR ने जेल में डाल दिया। उनको लगता है कि भाजपा कार्यकर्ता जेल जाने से डरते हैं। KCR कान खोल कर सुन लो यहां एक-एक कार्यकर्ता आपके अत्याचार और जुर्म सहने से डरता नहीं है। हमारी लड़ाई तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक आपको गद्दी से नीचे नहीं उतार देते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना पर हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि KCR और BRS की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अमित शाह ने कहा कि राज्य में युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। एसएससी का पेपर लीक हो रहा है, तेलंगाना स्टेट सर्विस कमीशन के पेपर भी लीक हो रहे हैं। चेवेल्ला में ‘संकल्प सभा’ में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि BRS का भ्रष्टाचारी शासन जो चल रहा है, उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। केसीआर कान खुलकर सुन लो हमारी लड़ाई तब तक नहीं समाप्त होगी जबतक आपको गद्दी से नीचे नहीं ला दें। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे। जहां केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने उनका स्वागत किया।