सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने 20 अप्रैल की रात 12 बजे अपने वैसे यूजरों के प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिए, जिन्होंने इसके लिए निर्धारित भुगतान नहीं किया था। ट्विटर का पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लेने वाले कई नामी-गिरामी दिग्गजों को ब्लू टिक से हाथ धोना पड़ा।
एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। वो टेस्ला , स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक हैं। अपनी कमाई के साथ-साथ बिजनेस फैसलों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनके द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से यह कंपनी लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है। इसी कड़ी में 20 अप्रैल की रात 12 बजे ट्विटर ने वैसे यूजरों के प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिए, जिन्होंने इसके लिए निर्धारित भुगतान नहीं किया था। कंपनी के इस फैसले से ट्विटर का पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लेने वाले कई नामी-गिरामी दिग्गजों को ब्लू टिक से हाथ धोना पड़ा। बिग बी अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, रोमांस किंग शाहरुख खान के साथ-साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस, आप, विराट कोहली सहित कई बड़ी शख्सियतों के ट्विटर प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिया गया। कंपनी के इस फैसले के बाद कई लोगों ने सब्सक्रिप्शन फीस जमा कर ब्लू टिक वापस हासिल कर लिया है। लेकिन अब बात यह हो रही है कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन हटाए जाने के बाद ट्विटर के मालिक एलन मस्क को क्या फायदा हुआ?